पार्टी को नहीं भाजपा के समर्थन की जरूरत : शिवसेना

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 12:13 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि उनकी पार्टी को मुंबई के मेयर पद के लिए 8 मार्च को होने वाले चुनाव में भाजपा के समर्थन की जरूरत नहीं है। देसाई ने कहा कि हमें भाजपा के समर्थन की जरूरत नहीं है। शिवसेना पिछले सप्ताह हुए बीएमसी के चुनावों में 84 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन वह 227 सदस्यीय निगम में 114 के बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता बाला नंदगांवकर के बयान कि उनकी पार्टी को शिवसेना की मदद करते हुए खुशी होगी, के बारे में पूछे जाने पर देसाई ने कहा कि मनसे का समर्थन मांगने का अध्याय अब समाप्त हो चुका है।

शिवसेना ने नगर निगम चुनावों से पहले गठबंधन के मनसे के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। नंदगांवकर ने पुणे में कहा था कि मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे इस बारे में अंतिम निर्णय करेंगे कि शिवसेना को समर्थन दिया जाए या नहीं। मनसे से पहले शिवसेना में ही रहे नंदगांवकर ने कहा कि अगर मेयर शिवसेना का बनता है तो मुझे खुशी होगी, मेरी जड़ें शिवसेना में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News