जब तिरंगा यात्रा के बीच फहराया गया पाकिस्तानी झंडा

Saturday, Jan 27, 2018 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ था वहीं मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी झंडा फहराने से हडकंप मच गया। शुजालपुर इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा निकाली गई रैली में काला और पाकिस्तानी झंडा फहराया गया जिसका कड़ा विरोध हुआ ।

जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर शुजालपुर में 50 से अधिक युवकों ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकाली जिसमें काला झंडा फहराते हुए नारेबाजी की गई। हिंदू संगठनों और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने इसके विरोध में पुलिस चौकी का घेराव किया। थाने के बाहर दोनों तरफ के लोगों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद पुलिस ने रैली में झंडा लहराने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया। 

थाना शुजालपुर के थानाध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने बताया कि 26 जनवरी के उपलक्ष्य में कुछ लोगों द्वारा अपनी रैली निकाली गई थी जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ कुछ और प्रकार का झंडा लहराया जा रहा था। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertising