कश्मीर मुद्दे के हल के लिए वार्ता एकमात्र तरीका: महबूबा

Saturday, Jun 17, 2017 - 10:01 PM (IST)

श्रीनगर: अलगाववादियों के साथ बातचीत के वादे से पीछे हटने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए बातचीत के अलावा कोई तरीका नहीं है। महबूबा ने कहा कि बातचीत हमेशा ही हमारे एजेंडा तथा घोषणापत्र का हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि कई युद्ध लड़े जा चुके हैं लेकिन मुद्दे का हल नहीं निकल सका। 

लोकतंत्र के चलते भारत अपने पड़ोसी देशों से आगे
उन्होंने कहा कि मुद्दे के हल के लिए हमें एकजुट होना होगा। हमारे लोग मर रहे हैं, सीमा के पास लोग परेशान हैं तथा दोनों आेर के गरीब लोग मर रहे हैं। वह उन प्रमुख नेताओं को श्रद्धांजलि देने के क्रम में बोल रही थीं जिनका विधानसभा के दो सत्रों के बीच निधन हो गया। राज्य में जीएसटी लागू करने को लेकर विशेष सत्र के तहत जम्मू कश्मीर विधानसभा की शनिवार को यहां बैठक हुई। लेकिन सदन को उस समय तक अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया जब तक कि इस मुद्दे पर गौर करने के लिए गठित सर्वदलीय समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। महबूबा ने कहा कि लोकतंत्र के कारण भारत अपने पड़ोसी देशों से आगे बढ़ रहा है लेकिन कश्मीर में लोकतंत्र की जडे कमजोर कर दी जाती हैं।   

Advertising