घर में शादी की तैयारियां...परिवार के इकलौता बेटा प्लेन क्रैश में हुआ शहीद, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के जामनगर में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया, जिसमें रेवाड़ी के फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। उनकी 23 मार्च को ही सगाई हुई थी और परिवार उनकी 2 नवंबर को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन इस दुखद हादसे ने सबको गमगीन कर दिया।
जान बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दी
सिद्धार्थ 2 अप्रैल की रात अपने साथी मनोज कुमार सिंह के साथ जगुआर विमान की रुटीन सॉर्टी पर थे। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई और विमान क्रैश होने की स्थिति में आ गया। सिद्धार्थ ने बहादुरी दिखाते हुए पहले अपने साथी को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने का प्रयास किया। आखिर में वे वीरगति को प्राप्त हो गए।
परिवार की चौथी पीढ़ी थी सेना में
सिद्धार्थ का परिवार हमेशा से देश सेवा से जुड़ा रहा है। उनके परदादा ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल इंजीनियर्स में थे, दादा पैरा मिलिट्री फोर्स में थे, और पिता भी भारतीय वायुसेना में रह चुके हैं। सिद्धार्थ ने 2016 में NDA की परीक्षा पास की और तीन साल की ट्रेनिंग के बाद वायुसेना में फाइटर पायलट बने।
घर में शादी की खुशियों की जगह मातम
शहीद सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव मूल रूप से रेवाड़ी के भालखी माजरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए सेक्टर-18 में नया घर बनाया था, लेकिन अब वही घर मातम में डूब गया है। सिद्धार्थ की 23 मार्च को सगाई हुई थी और 2 नवंबर को शादी तय थी, लेकिन 2 अप्रैल की रात अनहोनी की खबर आई और पूरा परिवार शोक में डूब गया।
कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सिद्धार्थ यादव का पार्थिव शरीर कल सुबह रेवाड़ी पहुंचेगा, जहां पूरा सम्मान देते हुए उनके पैतृक गांव भालखी माजरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके शौर्य और बलिदान को पूरा देश नमन कर रहा है।