जिसे माना जाता था दूसरा ''तेंदुलकर'', किस्मत ने मारी पलटी, पृथ्वी शॉ रहे अनसोल्ड
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 05:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ को कोई खरीदार नहीं मिला, और वह अनसोल्ड रहे। शॉ को भारतीय क्रिकेट का दूसरा सचिन तेंदुलकर माना जाता था, लेकिन अब इस बार के ऑक्शन में कोई भी टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहती थी। शॉ ने 75 लाख रुपये का बेस प्राइस रखा था, लेकिन इसके बावजूद किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई।
फॉर्म और फिटनेस में गिरावट
पृथ्वी शॉ को इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 में शॉ को रिटेन नहीं किया था, और अब किसी अन्य टीम ने भी उन्हें अपनी टीम में जगह नहीं दी। शॉ को अब अपने फॉर्म को सुधारने और घरेलू क्रिकेट में अपनी जगह फिर से पक्की करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा, ताकि आने वाले वर्षों में आईपीएल में खेलने का मौका मिल सके।
फिटनेस की भी थी समस्या
हाल ही में शॉ को मुंबई रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया था। उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि वह नेट्स पर गंभीर प्रैक्टिस नहीं करते थे और उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं था। शॉ का आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में हुआ था।
कभी तेंदुलकर से तुलना की जाती थी
शॉ की बल्लेबाजी स्टाइल सचिन तेंदुलकर से मिलती थी, और एक समय उनकी तुलना तेंदुलकर से की जाती थी। जब शॉ 14 साल के थे, तब उन्होंने मुंबई के आज़ाद मैदान में 546 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके करियर की शुरुआत भी शानदार रही थी, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया था।
आईपीएल 2024 का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में शॉ का प्रदर्शन औसत था। उन्होंने 8 मैचों में केवल 198 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल था। शॉ ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले हैं, जिनमें 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।