पिछले 10 दिनों में लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी

Friday, Sep 24, 2021 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच गुना बढ़ी हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद इस केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,771 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 13 सितंबर को लद्दाख में कोविड-19 के 30 रोगी उपचाराधीन थे जिनमें 28 लेह के और दो कारगिल के थे। बृहस्पतिवार को 164 रोगियों का उपचार चल रहा था जिनमें 161 लेह के और तीन कारगिल के हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी 21 नए मामले लेह में सामने आए, वैसे किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 149 और करगिल के 58 लोग थे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच कोविड-19 रोगी संक्रमणमुक्त हुए। अबतक 20,400 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

 

Hitesh

Advertising