इन देशों में बनता है सबसे महंगा पासपोर्ट, देनी पड़ती है भारत से 10 गुना ज्यादा कीमत

Tuesday, Apr 11, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्‍लीः हाल ही में सीरिया की सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की लागत में कई गुना इजाफा किया है। यह नियम अगर कानून बनता है तो सीरिया का पासपोर्ट दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट होगा। नए प्रपोजल के मुताबिक, देश में रेग्‍युलर पासपोर्ट बनवाने के लिए अब 400 डॉलर (26 हजार रुपए) देने होंगे, वहीं तत्‍काल में बनवाने की कीमत 800 डॉलर (52 हजार रुपए) होगी। इस प्रस्‍ताव को सीरिया की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हालांकि इसको लागू होने में अभी वक्‍त है। अगर यह प्रस्‍ताव नियम बना तो सीरिया का पासपोर्ट दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट होगा।   

- पासपोर्ट समेत अलग-अलग सेगमेंट में वर्ल्‍ड रैकिंग तैयार करने वाली संस्‍था वर्ल्‍ड एटलस के मुताबिक, फिलहाल तुर्की का पासपोर्ट सबसे महंगा है। 
- तुर्की में पासपोर्ट बनवाने की कीमत भारत से करीब 10 गुना ज्‍यादा है।
- भारत में सामान्‍य पासपोर्ट बनवाने के लिए जहां 1500 रुपए खर्च करने पड़ते हैं वहीं तुर्की में इसकी कीमत करीब 16 हजार रुपए ठहरती है। 

पढ़िए दुनिया के ऐसे 10 देशों के बारे में जहां पासपोर्ट बनवाने की कीमत सबसे ज्‍यादा हैः

- तुर्की में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 16 हजार रुपए
- ऑस्‍ट्रेलिया में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 13 हजार रुपए
- स्विट्जरलैंड पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 10 हजार रुपए
- मैक्सिको पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 10.2 हजार रुपए 
- अमरीका में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 9 हजार रुपए 
- इटली में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 9 हजार रुपए
- कनाडा में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 8.7 हजार रुपए
- जापान में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.5 हजार रुपए
- न्‍यूजीलैंड में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.5 हजार रुपए 
- ब्रिटेन में पासपोर्ट की कॉस्‍ट: 7.2 हजार रुपए
 

Advertising