चोटी काटने के आरोप में भीड़ ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल

Friday, Aug 04, 2017 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डैस्कः दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणम और राजस्थान तक चोटी काटने वाले का खौफ पैला हुआ है। लोग रातभर पहरा दे रहे हैं ताकि चोटी काटने वाले को पकड़ सकें। हालांकि अभी तक कोई ऐसा सामने नहीं आया जिससे सच्चाई सामने आ सके। वहीं इस अफवाह के बीच भीड़ ने बड़ी ही बेरहमी से एक मुस्लिम युवक की पिटाई यह समझ कर कर दी कि वह चोटी काटने वाला है। युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भीड़ ने युवक के हाथ-पैर बांधकर से बेरहमी से पीटा। वीडियो को नसीर अहमद नाम के एक फेसबुक यूजर ने अपने वॉल पर पोस्ट किया है। वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि जिस शख्स को भीड़ मार रही है वो मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है। वीडियो राजस्थान में भरतपुर के सीकरी का बताया जा रहा है। युवक का नाम हाफिज मोहम्मद मुकीम है।

हाफिज मानसिक तौर पर कमजोर बताया जा रहा है। भीड़ ने उसे चोटी काट समझ कर लिया था। फेसबुक पोस्ट में ये भी लिखा गया है कि अभी तक इसके घरवालों ने घटना पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है। इस वीडियो के अपलोड होने के 12 घंटों के भीतर ही इसे लगभग 5 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।

Advertising