स्वास्थ्य मंत्रालय को मिला वेब रत्न पुरस्कार

Tuesday, Dec 20, 2016 - 08:54 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकारी निकायों द्वारा ई-शासन की प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया पुरस्कार, 2016 में वेब रत्न श्रेणी में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को स्वर्ण पदक से विभूषित किया गया। पहले वेब रत्न पुरस्कार के नाम से जाने जाते रहे डिजिटल इंडिया पुरस्कार ई-शासन की दिशा में विभिन्न सरकारी निकायों के उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता प्रदान करते हैं।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्रालय में निदेशक, ई-शासन, जितेंद्र अरोड़ा को पुरस्कार प्रदान किया। वेब रत्न पुरस्कार भारत सरकार के किसी मंत्रालय या विभाग को दिया जाता है जिसकी इंटरनेट पर व्यापक मौजूदगी है और यह गुणवत्ता, दायरे और नवोन्मेष के क्षेत्र में जवाबदेही के स्तर को भी दर्शाता है। 

Advertising