दिल्ली में मतदान के दिन तड़के से शुरू होगी मेट्रो एवं बस सेवा

Friday, May 10, 2019 - 07:55 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में रविवार को मतदाताओं की आसानी के लिए दिल्ली में मेट्रो और बस सेवा तड़के शरू हो जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रवक्ता ने बताया कि डीटीसी ने रविवार को सुबह चार बजे से अपनी सेवाएं संचालित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि शहर के 35 प्रमुख मार्गों पर बस सेवा अल सुबह उपलब्ध हो जायेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) की सेवाएं भी मतदान के दिन सुबह चार बजे से शुरू हो जायेंगी। हालांकि, ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली और नोएडा के लिए मेट्रो का संचालन सुबह साढ़े चार बजे से शुरू होगा।

सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों का संचालन सुबह छह बजे से आरंभ होता है। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव के अंतर्गत दिल्ली में 12 मई रविवार को होने वाले मतदान के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी, ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे लोग और मतदाता इसकी सेवाएं ले सकें।'' उसने कहा कि सभी स्टेशनों पर सुबह छह बजे तक ट्रेन हर 30 मिनट पर आएगी। इसके बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेनें चलेंगी। 

Yaspal

Advertising