ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को पुलिसकर्मी ने ऐसे सिखाया सबक, AAP विधायक ने शेयर की वीडियो

Wednesday, Jul 11, 2018 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मचारी ने नियम तोड़ने वाले को सबक सिखाने के लिए उसकी गाड़ी पर चढ़ गया। ट्रैफिक पुलिसवाले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके पुलिस वाले की हिम्मत की दाद दी। विधायक जरनैल ने बताया कि वीडियो नारायणा पुल पुलिस चैकिंग के पास का है।
 

एक एसयूवी गाड़ी वाला ट्रैफिक रूल्स तोड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस कर्मी उसे रोकता है। इस पर शख्स गाड़ी को भगाने की कोशिश करता है, नेकिन पुलिसवाला गाड़ी के बोनट पर लटक गया। जरनैल सिंह ने बताया कि मैंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गाड़ी से उतर कर पूरा मामला जाना। गाड़ी चालक पर नियम तोड़ने के कारण जुर्माना लगाया गया। दिल्ली में अक्सर देखा जाता है कि  नियमों को तोड़कर लोग सड़क पर अपने वाहन को दौड़ाते हैं।

 

Seema Sharma

Advertising