धर्मांतरण के भयावह नैक्सस का पर्दाफाश करती है ‘द केरल स्टोरी’: अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे धर्मांतरण के भयावह नैक्सस का पर्दाफाश करने वाली फिल्म बताते हुए वैश्विक आतंकवाद के खतरनाक षड्यंत्र से बचने के लिए हर बहन-बेटी को यह फिल्म देखने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘द केरल स्टोरी सच्चाई को सामने रखने का एक प्रयास है। ये फिल्म हमें झकझोरने वाली है। जब आपके सामने ये सच्चाई आती है कि कैसे भारत की मासूम बेटियों को प्यार के जाल में फंसा कर आतंकवादी संगठनों के लिए रिक्रूटमैंट किया जाता है। इस फिल्म से देश के खिलाफ वर्षों से चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है।

 

पहली बार किसी फिल्म ने केरल में चल रहे वैश्विक आतंकवाद के खतरनाक षड्यंत्र को इतनी मुखरता से साथ भारत और विश्व को दिखाया है। पिछले एक दशक से कांग्रेस और वामपंथ जिस सच को देश से झुठला रहे हैं, वह आज हमारे सामने आ चुका है। यह महज एक फिल्म नहीं है। यह एक दस्तावेज है, जो हमें भारत के विरुद्ध वैश्विक आतंकी संगठन आई.एस.आई. एस. जैसे संगठनों के नापाक साजिशों का पर्दाफाश करती है। हमें आगाह करती है कि कैसे हम अपनी बहन-बेटियों, बच्चों को आतंकवाद के इस राक्षस से बचाएं।’

 

कांग्रेस और वामपंथी तुष्टीकरण की राजनीति करते निम्न स्तर पर आए

अनुराग ठाकुर ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस और वामपंथी इस हद तक नीचे गिर गए हैं कि वह केरल में दशकों से चल रहे आतंकी साजिशों के बचाव में दुष्प्रचार उतर गए और कोर्ट तक भी गए। कांग्रेस और वामपंथी बताएं कि भारत के मासूम बच्चियों के साथ खड़े हैं या विरोध में हैं? आतंकवादी संगठनों को एक्सपोज करने के इस प्रयास के साथ खड़े हैं या विरोध में हैं? क्या भविष्य में ऐसे रिक्रूटमैंट ड्राइव ना हों, बच्चियों को अपने जाल में ना फंसाया जाए, उसके साथ खड़ी हैं या खिलाफ हैं?

 

धर्मांतरण के माध्यम से केरल की अनगिनत मासूम बहन-बेटियों को आतंकवाद के दलदल में फैंक दिया गया। यह महज उनकी, उनके मां-बाप और परिवार की कहानी नहीं है, यह उन ऐसे भारतियों की कहानी है, जो अपने देश से प्यार करते हैं, देश को आतंकवाद से बचाना चाहते हैं। ये फिल्म वास्तविकता पर प्रकाश डालती है कि कैसे भारत की बेटियों को बहलाकर-फुसलाकर, प्यार के जाल में फंसाकर ऐसे रास्ते पर ले जाया जाता है, जहां से मुड़कर नहीं देखा जाता। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी ने इस पर पर्दा डालने का काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News