आयकर विभाग को ई-मेल और फोन पर मिल रही भारी संख्या में काले धन की सूचनाएं

Sunday, Dec 25, 2016 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली : काले धन के खिलाफ अभियान चला रहे आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए ई-मेल और फोन नंबर पर सूचना की बाढ़ आ गई है। यहां पर लोग कथित तौर पर उन लोगों से संबंधित सूचनाएं दे रहे हैं जिन्होंने अपने धन और संपत्ति की घोषणा नहीं की है। राजस्व सचिव हंसमुख अढिय़ा ने 16 दिसंबर को आयकर विभाग के अंतर्गत एक विशेष सेल लॉन्च करने की घोषणा थी जिसमें कोई भी नागरिक काले धन के बारे में सरकार को सूचना दे सकता था। इसके लिए सरकार ने एक नया ई-मेल आईडी जारी किया था।

 सरकार ने यह आश्वासन भी दिया था कि कार्रवाई करने योग्य सूचनाओं पर छापेमारी और तलाशी की कार्रवाई की जाएंगी। सरकार की इस घोषणा के बाद ही ईमेल आईडी तुरंत ही ऐक्टिव हो गई थी। इसके साथ ही इस चैनल के जरिए आने वाली हर सूचना की जांच के लिए आयकर अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई थी। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया कि इस सेल को लॉन्च किए जाने के एक हफ्ते के भीतर ही विभाग को भारी संख्या में कॉल और ईमेल मिलने लगे। विभाग को मिली कुछ सूचनाएं कार्रवाई करने योग्य थीं, जबकि कुछ सूचनाएं झूठी पाई गईं जो व्यापारिक शत्रुता के इरादे से दी गई थीं।

Advertising