त्रिपुरा सीएम बिप्‍लब का अजीब बयान, महाभारत काल में भी होता था इंटरनेट का इस्तेमाल

Wednesday, Apr 18, 2018 - 10:37 AM (IST)

गुवाहाटी: त्रिपुरा के युवा और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इंटरनेट को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। बिप्लब ने दावा किया कि इंटरनेट आधुनिक खोज नहीं है बल्कि इसका महाभारत काल से ही इस्तेमाल हो रहा है। गुवाहाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान देब ने कहा कि भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है।

देब ने कहा कि महाभारत के दौरान नेत्रहीन धृतराष्ट्र को संजय ने युद्ध मैदान का पूरा हाल सुनाया था और यह बिना इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के संभव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उस समय सेटेलाइट भी मौजूद थे। देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को डिजिटल की दिशा में आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने फेसबुक, वॉट्सएप और ट्विटर को लोगों के बीच प्रचलित किया। इतना ही नहीं उनकी प्रेरणा से कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी अब सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं और सीधे लोगों से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा भारत एक पुरानी सभ्यता है और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हमारे लिए नया नहीं है।

Seema Sharma

Advertising