अफसरों से मारपीट करने पर IB नाराज, डोभाल से की PSO की शिकायत

Saturday, Oct 27, 2018 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) में जारी विवाद आए दिन​ नया मोड़ ले रहा है। सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर इंटेलिजेंस ब्‍यूरो (IB) के अफसरों के साथ हुई बदसलूकी का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। वर्मा की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) द्वारा आइबी अधिकारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले को लेकर आइबी ने कड़ी नाराजगी जताई है। 


आइबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। आईबी के अनुसार, इस मामले को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। आलोक वर्मा के सुरक्षाकर्मियों को बताने के बावजूद कि वे दूसरी सुरक्षा एजेंसी से हैं, उनके साथ गलत बर्ताव किया गया। सूत्रों के अनुसार, खुफिया ब्‍यूरो ने दिल्‍ली पुलिस को भी उसके छह कर्मियों के नाम दिए हैं, जिनमें सीबीआई प्रमुख के पीएसओ भी शामिल हैं। आइबी इस बाबत अन्‍य जानकारियां भी जुटा रहा है कि कैसे उसके अधिकारियों से बदसलूकी की गई। 


बता दें कि अधिकारों से बेदखल कर छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के सरकारी आवास के बाहर गश्त कर रहे आईबी के चार अफ़सरों को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था। इस क्रम में सुरक्षाकर्मी उनका कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए उन्हें अंदर ले गए। दिल्ली पुलिस ने उनसे घंटों पूछताछ की और फिर छोड़ दिया। आरोप है कि आईबी के ये अफसर आलोक वर्मा की कथित तौर पर जासूसी कर रहे थे, लेकिन आईबी की तरफ से कहा गया कि अफसर अपनी रूटीन ड्यूटी पर थे। 

vasudha

Advertising