शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा के खिलाफ 21 जनवरी को फिर बनेगी मानव श्रृंखला

Tuesday, Jan 16, 2018 - 11:53 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा तथा बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि दहेज एवं बाल विवाह एक बड़ी सामाजिक कुरीति है, जिसे जड़ से मिटाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्लॉग ट्वीट करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद अब दहेज प्रथा और बाल विवाह की कुरीति पर चोट करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मानव श्रृंखला 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी एवं नशामुक्ति के लिए बनी थी, वैसी ही मानव श्रृंखला फिर 21 जनवरी 2018 को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ बनाई जाएगी। 

सीएम ने कहा कि बिहार राजनीतिक रूप से काफी जागरूक रहा है परंतु सामाजिक रूप से उतना नहीं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। भौतिक विकास के साथ-साथ अंदर से भी परिवर्तन होना चाहिए। सबके प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।

Advertising