दिल्ली से हांगकांग ले जाया गया गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप, सामने आया Air India के बिजनेस क्लास का Video

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली से हांगकांग जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूपों को लेकर एक भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण दृश्य देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह दृश्य सिख समुदाय और श्रद्धालुओं के दिलों को छू गया जिन्होंने इस विशेष सम्मान को देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sarab Jaspreet Minhas (@sarab_minhas)

 

 

कैसे हुआ यह श्रद्धा से भरा सफर?

गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में रखा गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फ्लाइट क्रू और यात्री पूरी श्रद्धा के साथ खड़े होकर नमन कर रहे हैं। यह दृश्य बहुत ही सम्मानजनक था और सिख परंपराओं का पालन करते हुए इस यात्रा को अंजाम दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और लोग सिख धर्म की इस परंपरा की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस दृश्य ने दिल को छू लिया, यह सम्मान बहुत खास है।" दूसरे यूजर ने कहा, "गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को इस तरह से प्रेम और इज्जत से ले जाते देख खुशी हुई।" किसी ने एयर इंडिया को इस कदम के लिए सराहा और लिखा, "इस फैसले के लिए एयर इंडिया को सलाम।"

View this post on Instagram

A post shared by Sarab Jaspreet Minhas (@sarab_minhas)

धार्मिक मर्यादा और सम्मान का पालन

सिख धर्म में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को अत्यधिक सम्मान दिया जाता है और इन्हें ले जाने के लिए विशेष नियमों का पालन किया जाता है। इस तरह की श्रद्धा से यात्रा करने का उद्देश्य धर्म और धार्मिक परंपराओं का पूरी तरह से सम्मान करना होता है।

सिख समुदाय की प्रतिक्रिया

इस सम्मानजनक यात्रा को लेकर सिख समुदाय में खुशी और गर्व का माहौल है। दुनियाभर के श्रद्धालु इस वीडियो को देखकर गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं और इस तरह के सम्मानजनक व्यवहार को सराह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News