टैटू का शौक पड़ा भारी! जेल में बंद 5 कैदियों को HIV एड्स, कुल 14 हुई संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 06:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच में पांच कैदियों के एचआईवी से संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया है। मऊ जिला कारागार के जेलर राजेश कुमार और जिला कारागार के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जांच में जेल के पांच कैदियों के एचआईवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा चार अन्य कैदी भी संदिग्ध हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि जिला कारागार में पहले से नौ कैदी एचआईवी संक्रमित हैं। इस तरह एचआईवी संक्रमित कैदियों की कुल संख्या 14 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला कारागार की तरफ से एचआईवी संक्रमित कैदियों को विशेष भोजन देने के साथ ही नियमित रूप से दवा मुहैया कराई जाती है। 

जिला कारागार के फार्मासिस्ट श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमित कैदियों में से कुछ ने बलिया के ददरी मेले में पीठ और हाथ पर टैटू बनवाया था। कुछ कैदी एक ही निडिल बार-बार लेने से संक्रमित हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News