केरल में नहीं थम रहा कोरोना महामारी का कहर, बीते 24 घंटें में सामने आए 30 हजार से ज्यादा मामले

Tuesday, Aug 31, 2021 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केरल में पॉजिटिविटी रेट 18.86%  से अधिक हो गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 20,687 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, 115 मरीजों की 24 घंटों के दौरान मौत हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, “राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गया है। 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि पड़ोसी राज्य केरल से यहां आने वाले लोगों के लिए एक सप्ताह का संस्थानिक पृथकवास अनिवार्य होगा, भले ही उनका टीकाकरण हो चुका हो और उनके पास निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट हो। यह कदम केरल से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों पर भी लागू होगा और वे संस्थानिक पृथकवास के लिए तय होटलों में से, अपनी पसंद का होटल चुन सकते हैं।

संस्थानिक पृथकवास से गुजरने वाले इस तरह के यात्रियों की छठे दिन जांच की जाएगी और अगर सातवें दिन उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो उन्हें जाने दिया जाएगा। सुधाकर ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को एक बैठक की अध्यक्षता की और इसमें यह निर्णय लिया गया। केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नए मामले सामने आए और 132 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,27,030 और मृतकों की संख्या बढ़कर 20,673 हो गई। 

 

 

rajesh kumar

Advertising