फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार ने 6 लोगों को कुचला, 4 मौके पर मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 05:06 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे अपने घर जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया। मौके पर ही सभी की मृत्यु हो गई। मजदूरों की कुचलकर भागते कार चालक ने थोड़ी दूरी पर दोपहिया वाहन पर खड़े होकर बातचीत करते दो युवकों को भी टक्कर मार दी, जिससे वे भी घायल हो गए। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में रात करीब सवा आठ बजे राजपुर से सांई मंदिर के मध्य एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया। जिससे चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अयोध्या के गांव लौटी सरैया के रहने वाले मंशा राम और रंजीत के रूप में हुई है। जबकि, दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे। 

उन्होंने बताया कि वह सभी राज मिस्त्री का काम करते थे और अपना काम खत्म कर, अपने कमरे पर जा रहे थे। एसएसपी ने बताया कि कार ने मजदूरोंवको कुचलने के बाद, थोड़ी दूर पर ही सड़क किनारे एक दोपहिया वाहन पर बैठकर आपस में बात कर रहे हरदोई (उत्तर प्रदेश) के गांव अजीज पुर निवासी धनीराम और बिहार के रहने वाले मोहम्मद शाकिब को भी टक्कर मार दी। जिससे ये दोनों घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सभी बैरियरों पर उक्त कार की तलाश जारी है। साथ ही, सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News