केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में आए 32,801 नए मामले

Friday, Aug 27, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव के बीच केरल में कोविड के हालात बदतर होते जा रहे हैं। केरल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केरल केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, आधे से अधिक मामले केरल से ही सामने आ रहे हैं। देश में शुक्रवार को 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं तो इनमें से आधे से अधिक मामले अकेले राज्य केरल से हैं।

केरल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “राज्य में पिछले 24 घंटों में 32,801 कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 179 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 18,573 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में संक्रमण दर की बात करें तो यह बढ़कर 19.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। केरल में करीब 2 लाख एक्टिव केस हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, “केरल में 1,95,254 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 37,30,198 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं 20,313 मरीज अब तक कोविड से जान गंवा चुके हैं। बयान के मुताबिक, “राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट 19.22 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटों में 1,70,703 कोविड टेस्ट हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने केरल को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी। 

Yaspal

Advertising