'कल से देश में GST रिफोर्म उत्सव शुरू होगा', देश को संबोधन करते हुए बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए जीएसटी सुधार 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे और इससे देश के हर नागरिक को फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कल से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है और इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस जीएसटी रिफॉर्म से गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, महिलाएं, किसान, व्यापारी और उद्यमी सभी को लाभ होगा। त्योहारों के इस मौसम में हर घर में खुशियां बढ़ेंगी और कारोबार को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि ये सुधार भारत की आर्थिक विकास कहानी को मजबूती देंगे और देश को निवेश के लिए आकर्षक केंद्र बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार का मूल उद्देश्य कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाना है। पहले देश में चार स्लैब थे – 5%, 12%, 18% और 28%, लेकिन अब जीएसटी काउंसिल ने इसे केवल दो स्लैब – 5% और 18% कर दिया है। स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू पर 40% स्लैब लागू रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12% जीएसटी लगता था, उनमें से लगभग 99% अब 5% स्लैब में आ जाएंगी। वहीं, पहले 28% स्लैब में आने वाली लगभग 90% वस्तुएं अब 18% स्लैब में शामिल होंगी। उन्होंने इसे देश के लिए बड़ा सुधार बताते हुए कहा कि ये बदलाव परिवारों पर टैक्स का बोझ कम करेंगे और छोटे व बड़े व्यवसायों को भी मदद करेंगे।

इस प्रकार, नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होने वाले जीएसटी सुधार देश के आर्थिक विकास और कर प्रणाली को आसान बनाने का नया कदम हैं, जो हर नागरिक और व्यवसायी के लिए लाभकारी साबित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News