बुलडोजर ने जोड़ा घर... दूल्हे ने बुलडोजर पर निकाली बारात, सोशल मीडिया पर मची धूम (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: खजनी कस्बे के संग्रामपुर उनवल वार्ड नंबर 10 के निवासी कृष्णा कुमार वर्मा की शादी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 9 जुलाई 2024 को कृष्णा कुमार ने अपनी बारात बुलडोजर पर निकालकर सभी को चौंका दिया।

बुलडोजर पर बारात, सेल्फी का क्रेज
कृष्णा कुमार वर्मा की शादी खलीलाबाद कस्बे के गोला बाजार मोहल्ला निवासी प्रमिला से थी। कृष्णा ने अपनी बारात को विशेष बनाने के लिए घोड़ी या कार की बजाय बुलडोजर का चुनाव किया। बुलडोजर पर फूलों की सजावट की गई थी और दूल्हे को इस पर देखकर लोग हैरान रह गए। बारात के दौरान लोग बुलडोजर के पास जमा हो गए और दूल्हे के साथ सेल्फी लेने लगे। 

बुलडोजर पर बारात निकालने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा कुमार वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक हैं। खलीलाबाद में भाजपा की चुनावी हार के बाद, उनके ससुराल पक्ष ने उन्हें ताना मारा था। इसके जवाब में कृष्णा ने अपनी बारात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहचान बुलडोजर पर निकालने का फैसला किया।
 

A #wedding procession took place on #bulldozer in #UP!! #Gorakhpur #Uttarpradesh #funny #Viral #groom #Bride #youtube #Trending #socialmedia #news #live #socialmedia #aajtak #india #video #funnyvideo #laughter #laugh #Trends #instragram #Facebook #genderequality #gautamgambhir pic.twitter.com/pRA98JjJvX

— 6 Block South Patel Nagar (NGO REGD)🇮🇳 (@NgoPatelNagar) July 10, 2024

बारात में 'बाबा का बुलडोजर' गाने की धूम
बारात के दौरान 'बाबा का बुलडोजर' गाना बजाया गया, जिस पर दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी झूमते नजर आए। हालांकि दूल्हे के घरवालों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कृष्णा अपने फैसले पर अडिग रहे और बुलडोजर पर ही बारात निकालने पर जोर दिया। यह अनोखी बारात गोरखपुर और खलीलाबाद में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News