राज्यपाल ने किया था PM मोदी का प्रचार, राष्ट्रपति ने कहा एक्शन ले सरकार

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैंं। पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक बयान के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्र सरकार को कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। दरअसल एक रैली में कल्याण सिंह ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए। सिंह के इस बयान के बाद विपक्षी दल इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पंहुचे। चुनाव आयोग ने जांच के बाद कहा कि सिंह ने अपने संवैधानिक पद के नियमों का उल्लंघन किया है।

राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को इस मामले की फाइल बढ़ाई है और कहा है कि उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए। आजाद भारत में यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल को चुनावी आचार संहिंता के उल्लंघन और खुलेआम प्रधानमंत्री का प्रचार करते पाया गया। हालांकि चुनाव आचार संहिता राज्यपाल जैसे संवैधानिक अधिकारियों पर लागू नहीं होती लेकिन राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि राज्यपाल सरीखे पद पर बैठे व्यक्ति को इन चीजों से दूर रहना चाहिए।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News