मोदी सरकार की नई स्कीम, पुरानी कार बेचकर खरीद सकते हैं नई कार

Friday, Jul 08, 2016 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार जल्द ही नई स्कीम लाने की तैयारी में है जिसमें  पुरानी कार कबाड़ में बेचकर नई चमचमाती कार खरीद सकते हैं। मोदी सरकार की यह नई स्कीम आपको तीन तरह के फायदे दे सकती है। यह स्कीम नई कार चलाने की चाह रखने वालों के लिए एक नई खबर है। इस शानदार स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको अपनी पुरानी कार सरकारी कलेक्शन सेंटर पर ले जानी होगी, जहां दस्तावेजों की जांच के बाद गाड़ी की वाजिब कीमत तय की जाएगी।

स्कीम से आपको हो सकते हैं ये तीन नए फायदे
पहला फायदा: पुरानी गाड़ी की अच्छी कीमत मिलेगी।
दूसरा फायदा: नई गाड़ी पर 8 से 12 फीसदी तक की छूट।
तीसरा फायदा:  एक्साइज ड्यूटी पर पचास फीसदी तक की छूट।

गाड़ी कलेक्शन सेंटर में देने पर आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिस पर आपको मिलने वाली छूट का ब्योरा दिया होगा। नई कार खरीदते समय आपको ये सर्टिफिकेट अपने पहचान पत्र के साथ डीलर को देना होगा। इसके बाद कार बनाने वाली कंपनी अपने डीलर के जरिए छूट वाली गाड़ी आपको मुहैया करा देगी। इस नई योजना का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप जो पुरानी गाड़ी बेचने जा रहे हैं, वो 31 मार्च 2005 या उससे पहले खरीदी गई हो। सरकार ने नई स्कीम का कंसेप्ट नोट तैयार कर लिया है, जिस पर लोगों की राय मांगी गई है।
Advertising