Farmers Protest: हम बातचीत से नहीं भाग रहे, सरकार को हमारी मांगो पर ध्यान देना होगा- किसान नेता

Tuesday, Dec 15, 2020 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी रहा। इस बीच किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम वार्ता से नहीं भाग रहे, लेकिन सरकार को हमारी मांगों पर ध्यान देना होगा और ठोस प्रस्ताव के साथ आना होगा। सरकार कह रही है कि वह इन कानूनों को निरस्त नहीं करेगी, हम कह रहे हैं कि हम आपसे ऐसा करवाएंगे। किसान नेताओं ने कहा कि वे बुधवार को दिल्ली-नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह अवरुद्ध करेंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लोग 20 दिसंबर को गांवों, प्रखंडों में श्रद्धांजलि देंगे। लड़ाई ऐसे दौर में पहुंच गयी है, जहां हम जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सोमवार को देश के 350 जिलों में हमारा प्रदर्शन सफल रहा, किसानों ने 150 टोल प्लाजा को ‘मुक्त' कराया। अब तक विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 20 किसान ‘शहीद' हो गए। प्रदर्शन शुरू होने के बाद से हर दिन औसतन एक किसान की मौत हुई।

 

Yaspal

Advertising