दिव्यांगों के लिए सरकार लेगी ये सराहनीय फैसला

Tuesday, May 24, 2016 - 10:30 PM (IST)

जयपुर : दिव्यांगों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं। मोदी सरकार दिव्यांगों की सात श्रेणी सेे बढाकर 19 श्रेणियां बनाने का फैसला लेने जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत ने मंगलवार को यहां दी।
उन्होंने कहा कि इस संबंधी एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
 
गहलोत यहां एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए वर्ष 2014-2015 से पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति देने की शुरुआत की गई है। वहीं उच्च स्तर पर पढ़ाई करने के लिए एवं विदेश जाने के लिए नेशनल फैलोशिप प्रदान करने की शुरुआत की है।  
वहीं, इस मौकेै पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि दिव्यांगों के जीवन में सुधार लाने के लिए अनेक कल्याण योजनाओं की गई शुरुआत की जा रही है।
इस दौरान राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश के सातों संभागों में दिव्यांगों के छात्र-छात्राओं के लिए एवं कोटा-जयपुर में एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी एवं अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार के कोचिंग करने वाले बच्चों के लिए छात्रावास बनाने का आग्रह किया। 
 
Advertising