मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति विफल : यशवंत सिन्हा

Sunday, Jun 26, 2016 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पम्पोर में आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि पाकिस्तान को लेकर मोदी सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं। सिन्हा ने कहा जब बड़ी सख्या में लोग इस तरह से आतंकवादी हमलों में मारे जा रहे हैं, तो यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खुला युद्ध छेड़ दिया है। मुझे यह बड़े कष्ट के साथ कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान के प्रति हमारी सरकार की नीति विफल हो चुकी है।‘‘ 
 
उन्होंने कहा कि कई नेता हैं जो पाकिस्तान के प्रति सहृदयता दिखाते हुए उसे अब भी‘बेचारा’कहेंगे लेकिन वह‘बेचारा’नहीं है। वह कई वर्षों से हमारे ऊपर हमला कर रहा है और अब उसने हमारे रक्षा बलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार को इन सभी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं है। यदि हम पाकिस्तान से उसकी हरकत को लेकर सवाल नहीं करेंगे तो वह पठानकोट तथा पम्पोर की तरह हमले जारी रखेगा। सिन्हा ने कहा यदि पाकिस्तान के पास परमाणु क्षमता है तो हम भी उससे कम नहीं हैं। पाकिस्तान उच्चायुक्त के पम्पोर की घटना पर बेतुका जवाब देने को उन्होंने बेहद आपत्तिजनक और राजनयिक नियमों के खिलाफ बताया है। 
Advertising