पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का केंद्र पर तंज, कहा- सरकार गरीब, उसे ज्यादा टैक्स की जरूरत

Monday, Jun 08, 2020 - 09:47 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार गरीब है इसलिए उसे ज्यादा कर की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ईंधन की कीमतें 2 दिन में 2 बार बढ़ीं। दो सप्ताह पहले कर वृद्धि की गई। इस बार तेल कंपनियों के फायदे के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई।''

चिदंबरम ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘सरकार गरीब है, उसे अधिक कर की आवश्यकता है। तेल कंपनियां गरीब हैं, उन्हें बेहतर कीमतों की जरूरत है। केवल गरीब और मध्यम वर्ग गरीब नहीं हैं, इसलिए वे भुगतान करेंगे।''

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 83 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की दैनिक आधार पर फिर समीक्षा शुरू की है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत 69.99 रुपये से बढ़कर 70.59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई

 

Yaspal

Advertising