केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, कैश और एक्सचेंज मनी में की वृद्धि

Sunday, Nov 13, 2016 - 09:31 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर सरकार नें आम लोगों को राहत देते हुए नोट निकालने की सीमा में मामूली वृद्धि की है। पुराने नोटों की एक्सचेंज लिमिट को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है। एटीएम से अब तक एक दिन में सिर्फ 2 हजार रुपए ही निकाले जा सकते हैं, लेकिन अब ये सीमा 2,500 कर दिया गया है। फिलहाल ये सुविधा रेकैलिब्रेटेड एटीएम पर ही मिल सकेगी।

अभी तक बैंकों से एक दिन में 10 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाला जा सकता था, लेकिन अब एक दिन में 24 हजार रुपए तक निकाले जा सकते हैं। सरकार ने 10 हजार रुपए की डेली लिमिट को खत्म कर दिया है। पहले एक सप्ताह में एक खाते में अधिकतम 20 हजार रुपए निकाले जा सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 हजार रुपए कर दिया गया है।

Advertising