मेट्रो स्टेशन के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, पुलिस ने ऐसे बचाया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 06:28 AM (IST)

नई दिल्लीः मध्य दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम को हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में एक महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से नीचे उतरकर आगे चली गई और सड़क पर कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही मिनटों में महिला को बचा लिया और उसके परिवार को सौंप दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर खड़ी नजर आ रही है। वह अपने मोबाइल फोन से किसी से बात करती नजर आ रही है। एक अधिकारी के अनुसार महिला एक मामूली मुद्दे पर अपने माता-पिता के साथ बहस के बाद परेशान थी। 

40 सेकेंड के वीडियो क्लिप में, महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के किनारे खड़ी दिखाई देती है। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वह ट्रैक को पार करती है और रेलिंग पर चढ़ जाती है। अधिकारियों का एक समूह उसे बचाने के लिए ट्रैक की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जब तक महिला को उनकी मौजूदगी के बारे में पता चलता है, तब तक वह काबू में आ चुकी होती है और उसे सुरक्षित स्थान पर खींच लिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News