राजनाथ का बयान, कहा- नोटबंदी से अमीर और गरीब के बीच की खाई कम होगी

Saturday, Nov 19, 2016 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्लीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अाज नाेटबंदी पर बयान देते हुए कहा कि इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई कम होगी और आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद में भी कमी आएगी। नाेटबंदी के फैसले को जनता के हित में बताते हुए राजनाथ ने कहा कि इससे काला धन बाहर आएगा। 

देश की जनता का किया अभिनंदन
गृहमंत्री ने कहा, 'मैं देश की जनता का अभिनंदन करता हूं। जनता तमाम असुविधाओं के बावजूद इस फैसले का स्वागत कर रही है। सरकार के लिए यह बड़ी बात है।' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। पुराने नोटों को बदलने के लिए सरकार ने 50 दिन का वक्त भी दिया है। फैसला लागू होने के साथ ही बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइन लग रही है। लोग घंटों लाइन में खड़े रहकर पैसे निकालने और नोट बदलने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertising