टीम इंडिया का ये पूर्व क्रिकेटर ममता सरकार में बना मंत्री

Friday, May 27, 2016 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ पार्टी के 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे हैं। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला भी हैं।

शुक्ला ने टीम इंडिया के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए और एक विकेट हासिल किया। 1997 में गुवाहाटी के खिलाफ अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले शुक्ला ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। शुक्ला ने बंगाल की ओर से 137 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें उन्होंने 35.93 की औसत से 6,217 रन बनाए। उनके नाम 172 विकेट भी दर्ज हैं।

लिस्ट-ए में उन्होंने 141 मैचों में 2,997 रन बनाए और 143 विकेट हासिल किए। 81 घरेलू टी-20 मुकाबलों में शुक्ला के नाम 994 रन और 47 विकेट दर्ज हैं। शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबद की तरफ से भी खेल चुके हैं।

 

Advertising