देश में हो रहे घोटाले तो विदेशों की सरकारें अपने देश में बांट रही पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में घोटालों की बात तो लगता है आम हो गई है। एक तरफ हर दिन किसी न किसी घोटाले की कहानी देश में उजागर हो रही है। तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो अपनी जनता को पैसे बांट रहे हैं। जी हां आपको सुनने में अजीब लगा न, और लगे भी क्यों न अपने देश में तो घोटाले ही इतने हो चुके हैं कि अब कुछ अच्छा सुनने केे लिए कान तरस गए थे ।

तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसा ही एक देश है जहां पर वहां की सरकार अपने नागरिकों को रुपये बांट रही है। सिंगापुर की सरकार ने इस बार सरप्लस बजट पेश किया है। बजट में सरकार ने घोषणा की है कि 21 वर्ष या उससे ऊपर की आयु वाले लोगों को इस बार 100 से 300 सिंगापुरी डॉलर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि इस बार सिंगापुर की जनता को लगभग 15-15 हजार रुपये मिलेंगे।

आपको बता दें कि सिंगापुर के वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट ने मंगलवार को सिंगापुर का बजट पेश किया। जिसमें लगभग 10 अरब सिंगापुर डॉलर का सरप्लस दिखाया गया। इसके बाद स्थानीय सरकार ने अपनी जनता को खुश करने के लिए बोनस की घोषणा कर दी। बोनस की घोषणा के बाद वित्त मंत्री ने बयान दिया कि सरकार की घोषणा उस वचन के लिए संकल्पित है। जिसमें सरकार ने वादा किया था कि विकास के फल को हर एक को मिलेगा। हेंग ने बताया कि देश के सभी नागरिकों को उनकी सैलरी के हिसाब से बोनस दिया जाएगा। इस पर कुल खर्च 700 मिलियन डॉलर यानी 3438 करोड़ आएगा। यह वर्ष के अंत तक लोगों को दे दिया जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News