लॉकडाउन की बंदिशों के बीच 138845 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 57 हजार से ज्यादा मरीज ठीक

Monday, May 25, 2020 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी की विकरालता बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटों में करीब सात हजार नए मामले सामने आए हैं जो अब तक की प्रतिदिन के मामलों की रिकार्ड संख्या है, हालांकि राहत की बात यह भी है कि इस दौरान 3280 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 57,721 हो गई।  सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,38,845 पर पहुंच गए।

कोरोना से देश में 4021 लगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है , जहां संक्रमितों की संख्या 50 हजार के आंकड़े को पार कर दिया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3041 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50231 हो गई है तथा कुल 1635 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,660 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

Seema Sharma

Advertising