हो गया चांद का दीदार, देशभर में आज मनाया जाएगा ईद का त्योहार

Saturday, Jun 16, 2018 - 12:24 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में ईद का पवित्र त्योहार आज मनाया जाएगा। जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार शाम को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रमजान के अंत में मनाया जाने वाला पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर भारत में आज मनाया जाएगा।

बुखारी ने कहा कि चांद शुक्रवार शाम करीब 7.35 बजे दिख गया है। बुखारी ने कहा, “ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं।”

— ANI (@ANI) June 15, 2018


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़ने की कामना की। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-फितर के पाक मौके पर मैं सभी नागरिकों और विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” उन्होंने कहा कि रोजेदारों की इबादत के बाद पवित्र रमजान महीने का समापन उत्सव मनाने का अवसर है। मैं कामना करता हूं कि इस अवसर पर हमारे समाज में भाईचारा और आपसी समझ बढ़े।

 

Yaspal

Advertising