घर में बेटी पैदा होने पर परिवार ने सजा दिया मोहल्ला, दिल खुश कर देगी ये तस्वीर

Friday, Mar 01, 2024 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बदलते हुए युग के साथ- साथ लोगों की सोच भी में बदलाव हो रहा है। पहले के समय में लोग बेटी को जन्म से पहले ही मार देते थे, लेकिन अब बेटियों के जन्म होने पर खुशियां मना रहे हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि समाज पूरी तरह से बदला है, कुछ लोगों की सोच में बदलाव हुआ है। हाल ही में इसी का उदाहरण देखने को मिला है।

<

>

इसी से जुड़ी ट्विटर पर एक तस्वीर वायरल हुई है। इस पूरे मोहल्ले में गुलाबी गुब्बारे सजाया गया है।  दरअसल मुहल्ले के एक परिवार में लड़की का जन्म हुआ है। बेटी के जन्म की खुशी पर परिवारवालों ने मुहल्ले को सजाया है।

सुप्रिया नाम का ट्विटर यूजर ने 27 फरवरी को ये तस्वीर शेयर की तो लोग इस पर ढेरों कमेंट किए हैं सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर कई कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'बालिका दिवस मनाएं और अपनी बेटियों पर गर्व करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस तरह के परिवार मुझे बहुत खुश करते हैं.' एक ने लिखा- अगर यह नई दुनिया है, तो मुझे यह पसंद है।

 

 

Radhika

Advertising