Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत पर अब तक पूरी कांग्रेस में सन्नाटा, 1 ट्वीट भी नहीं किया
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई में एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हालांकि, इस राष्ट्रीय गौरव के क्षण पर कांग्रेस पार्टी और उसके शीर्ष नेताओं की चुप्पी ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। 29 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट तक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे में से किसी ने भी सोशल मीडिया (X हैंडल) पर भारतीय टीम को बधाई नहीं दी।
सोशल मीडिया पर क्यों है कांग्रेस 'खामोश'?
भारत की इस बड़ी जीत पर जहां एक ओर पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं कांग्रेस पार्टी और उसके किसी भी बड़े नेता के आधिकारिक पर जीत से जुड़ी कोई भी पोस्ट या बयान नहीं दिखा। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक हैंडलों पर निर्धारित समय तक जीत को लेकर कोई भी ट्वीट मौजूद नहीं था।
बीजेपी नेता अमित मालवीय का कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस की इस चुप्पी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तुरंत हमला बोल दिया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सीधा वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस इस जीत से 'बेसुध' हो गई है।
मालवीय ने अपने X पोस्ट में लिखा:
"ऐसा लगता है कि एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को बेसुध कर दिया है। अब ऐसा लगता है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में देश के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नक़वी और पाकिस्तान में अपने दूसरे आकाओं से इजाज़त का इंतज़ार कर रहे हैं। एक बार फिर, पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस खुद को एक ही तरफ़ पाते हैं।"
It seems India’s stunning win against Pakistan in the Asia Cup final has left Rahul Gandhi and the entire Congress in a comatose state. Just like after #OperationSindoor, when they couldn’t bring themselves to congratulate the Indian Army for its stupendous strikes, they now…
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 29, 2025
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
अमित मालवीय के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यह बहस तेज़ हो गई है। आम लोग और यूज़र्स पूछ रहे हैं कि राष्ट्रीय टीम की जीत पर कांग्रेस की यह खामोशी क्यों है? कुछ यूज़र्स इसे सियासी ड्रामा बता रहे हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं को देश की टीम को तुरंत बधाई देनी चाहिए थी। कांग्रेस की चुप्पी को बीजेपी एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने में जुट गई है।