गुजरात: नवरात्रों को लेकर उत्साह, लोगों की जुबान पर एक ही बात- महाकाली से मिलके कहना गरबा खेलेंगे

Tuesday, Oct 09, 2018 - 04:13 PM (IST)

अहमदाबाद: बुधवार को नवरात्र शुरू हो रहे हैं, इस दौरान गरबा की भी धूम होगी। खास गुजरात में नवरात्रों में गरबा का खास महत्व होता है। वहीं महाकाली से मिलके कहना के गरबा खेलेंगे के आह्वान के साथ परंपरा और संस्कृति को समेटे भक्ति एवं नृत्य की मस्ती की अभिव्यक्ति गरबा का उल्लास यहां चरम पर है। गरबा का सारी तैयारियां हो चुकी हैं और आदिशक्ति मां अंबे और दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्र के नौ दिनों तक अद्भुत गरबा और पूजा-आरती देखना है तो आइए गुजरात ‘मां अंबे‘ ने बुलाया है। गरबा के लिए गुजरात पर्यटन विभाग और अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने भी यहां नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया है, जहां ओ रंग रसिया क्यां रमी आया रास जो, आंखलडी राती रे उजागरो क्यारे कर्यो जैसे गरबों को गाते हुए झूम उठेंगे गरबा खेलैया।

सीएम रुपनाणी करेंगे उत्सव की शुरुआत
अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात पर्यटन विभाग के सहयोग से नवरात्रि महोत्सव की शुरूआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी की अध्यक्षता में होगी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल और पर्यटन मंत्री गणपतसिंह वसावा समेत अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। नौ दिवसीय महोत्सव में हर साल देश और विदेश के लाखों लोग यहां गरबा खेलने और देखने आते हैं। पिछले साल सवा छह लाख लोग गुजरात नवरात्रि महोत्सव में आए थे। इस साल उससे भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। यहां शाम 7 से 9 बजे तक गरबा प्रतियोगिता होगी तथा 9 से 12 बजे तक शेरी गरबा (प्राचीन गांव की गलियों में खेले जाने वाले गुजराती नृत्य) खेले जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising