बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन! शख्स ने किया ऐसा काम कि आधे शहर में छा गया अंधेरा, लोगों में हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल राज्य विद्युत बोर्ड ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। अधिकारियों के मुताबिक कासरगोड शहर में एक व्यक्ति ने बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर अपना कनेक्शन कट जाने का बदला लेने के लिए सात ट्रांसफार्मरों के फ्यूज हटा दिए। इस कारण शुक्रवार शाम लगभग 6.45 बजे शहर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

ट्रांसफार्मरों से फ्यूज हटाए गए
KSEB के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में बिजली के तारों या अन्य तकनीकी कारणों से कोई समस्या नहीं मिली। बाद में, ट्रांसफार्मरों के निरीक्षण के दौरान पता चला कि फ्यूज हटा दिए गए थे। कई फ्यूज क्षतिग्रस्त भी हो गए थे, जिससे अधिकारियों को बिजली बहाल करने के लिए अतिरिक्त फ्यूज का इस्तेमाल करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने भी अधिकारियों को बताया कि उन्होंने आरोपी व्यक्ति को फ्यूज हटाते देखा था।

आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य दावा
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति नेल्लीकुझी क्षेत्र का निवासी है। इसके पहले भी वह अनुभाग कार्यालय में आया था और अपने बिल का भुगतान न करने पर बिजली कट जाने को लेकर हंगामा कर चुका था। पूछताछ में आरोपी ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का हवाला दिया। KSEB अधिकारियों ने कहा कि आधिकारिक शिकायत दर्ज करने के बाद ही पुलिस मामले को आगे बढ़ाएगी। घटना के कारण लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही, जिसे रात 8 बजे तक बहाल किया गया।

शहर में हुई हलचल
इस घटना के कारण शहर के कई हिस्सों में लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा और KSEB कर्मियों ने फ्यूज बदलने में तेजी दिखाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi