जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग लेगा फैसला: राज्य निर्वाचन आयुक्त

Wednesday, Dec 02, 2020 - 11:52 AM (IST)


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने  कहा कि जम्मू कश्मीर का संघ शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठन होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव कराने पर निर्णय लेगा। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, " इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। विधानसभा चुनाव कराने पर भारत निर्वाचन आयोग अंतिम निर्णय लेगा।" शर्मा एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए यह समय उपयुक्त है।  शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में उनका अधिकार क्षेत्र स्थानीय शहरी निकाय चुनाव और पंचायती राज संस्थानों के चुनाव कराने तक सीमित है।

 

उन्होंने कहा, "हमने जिला विकास परिषद के चुनाव पर निर्णय लेने से पहले कानून व्यवस्था से संबंधित और अन्य एजेंसियों के साथ बातचीत की थी। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव आयोजित कराने से पहले ऐसी ही प्रकिया को अपनाया जाएगा लेकिन इस पर निर्णय निर्वाचन आयोग करेगा।"

Monika Jamwal

Advertising