रोज छेड़ता था शराबी...महिला ने की शिकायत तो आग बबूला हुआ दुकानदार, दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक शराबी दुकानदार ने एक महिला पर थिनर (एक ज्वलनशील पदार्थ) डालकर उसे जला दिया। महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। ये घटना 8 अप्रैल को मन्नादुक्कम इलाके में हुई थी।
PunjabKesari
क्या हुआ था?
रमिथा नाम की महिला मन्नादुक्कम में एक किराना दुकान चलाती थी। उसकी दुकान के बगल में रामामृतम नाम का व्यक्ति, जो तमिलनाडु का रहने वाला है, एक फर्नीचर की दुकान चलाता था। रमिथा ने मकान मालिक से रामामृतम की शिकायत की थी। उसका कहना था कि वह शराब पीकर रोज उससे झगड़ा करता और परेशान करता है। इस शिकायत के बाद मकान मालिक ने रामामृतम को घर खाली करने के लिए कह दिया। इससे रामामृतम रमिथा से नाराज हो गया और बदला लेने की ठान ली।
PunjabKesari
रंग में मिलाया हुआ थिनर रमिथा पर डालकर आग लगा दी
8 अप्रैल को रामामृतम, रमिथा की दुकान पर आया। उसने रंग में मिलाया हुआ थिनर रमिथा पर डाल दिया और आग लगा दी। रमिथा बुरी तरह झुलस गई। उसे तुरंत मैंगलोर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था।
PunjabKesari
आरोपी की गिरफ्तारी
घटना के बाद आरोपी रामामृतम भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News