चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 15 यात्री थे सवार, कंडक्टर ने ऐसे बचाई लोगों की जान

Sunday, Dec 24, 2023 - 11:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मौत कब, कहां और किसे आए जाए। इसका कोई भरोसा नहीं। इन दिनों हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं। हार्ट अटैक का एक ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से आया है। जहां एक चलती रोडवेज बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक आ गया। यह देख कंडक्टर तेजी से ड्राइवर की सीट पर पहुंचा और हाथों से बस को ब्रेक लगाकर रोका। बस में 15 यात्री सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, रावतभाटा स्थित फेज टू बस स्टैंड से बस रावतभाटा से जयपुर के लिए रवाना हुई। बस स्टैंड से 50 मीटर दूरी पर ही ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। रावत भाटा क्षेत्र के चारभुजा निवासी दयास सिंह ने रवाना ही किया था कि दिल का दौरा पड़ गया। बस में 15 यात्री सवार थे। कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।  

बस में सवार लोग तुरंत चालक को परमाणु बिजलीघर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। इधर बस कंडक्टर मोहन गुर्जर ने बताया कि बस अनियंत्रित होने से पहले बस को हाथों से ब्रेक लगाकर रोक दिया। सूचना पर रावतभाटा पुलिस अस्पताल पहुंची। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे जिनमें महिला और बच्चे भी थे।

 

Yaspal

Advertising