कामाख्या देवी मंदिर के कपाट खुलते ही उमड़ा भक्तों का सैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना में असम गुवाहाटी मां कामाख्या सिद्ध पीठ की ज्योति स्थापित किया गया। जिले में स्थापित किए गए प्राचीन कामाख्या देवी के मंदिर में 22 जून से अंबुबाची महोत्सव का आयोजन चल रहा है। 

महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को देवी को रजस्वला धर्म के बाद नए वस्त्र धारण कराकर श्रृंगार महिलाओं द्वारा किया जाता है। असम की मां कामाख्या सिद्ध पीठ की तरह ही जसराना के मंदिर में भी मेले का भव्य आयोजन होता है। जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु मां कामाख्या देवी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। कामख्या देवी मंदिर के कपाट आज नौ महिलाओं ने माता का श्रृंगार और पूजा अर्चना कर खोले। कपाट 22 जून को बंद किए गए थे। मंदिर में देवी के दर्शन के लिए दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

मंदिर के महंत ब्रह्मचारी महेश स्वरूप ने कहा कि मंदिर तीन दिनों के लिए बंद किया गया था। यह मंदिर शिकोहाबाद-एटा मार्ग पर जसराना में है। आज मातारानी के दर्शन के लिए एक-एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी। भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News