इस दिन बंद होने जा रहे हैं चारधाम यात्रा के कपाट, नोट कर लें डेट
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चार धाम यात्रा की योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर आई है। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट जल्द ही बंद होने जा रहे हैं। परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद कपाट बंद होने का मुहूर्त तय कर लिया गया है।
चमोली जिले में स्थित विश्वविख्यात बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को ही श्रद्धालुओं के लिए बंद हो जाएंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन बंद किए जाएंगे।
इन पवित्र स्थलों के कपाट बंद होने के साथ ही लाखों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का सिलसिला अगले साल तक थम जाएगा। दरअसल, हिमालयी क्षेत्र सर्दियों में बर्फबारी और भीषण ठंड से भर जाता है, जिससे इन धामों तक पहुंचना असंभव हो जाता है। यही कारण है कि हर साल अक्तूबर-नवंबर में कपाट बंद कर दिए जाते हैं और अप्रैल-मई में पुनः खोल दिए जाते हैं।
चार धाम यात्रा सालाना लगभग छह महीने चलती है और लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ भी मानी जाती है।