जज़्बे को सलाम! कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर ने कार को ही बना लिया 'घर'

Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:26 PM (IST)

भोपाल: कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स अपने परिवार से दूर रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके जरिए ये संक्रमण घर में न प्रवेश कर जाए। इसलिए अस्पताल से छुट्टी के बाद भी कई स्वास्थ्यकर्मी घर नहीं जाते हैं। भोपाल में एक चिकित्सक ने तो अपनी कार को ही घर में बदल लिया है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य को संक्रमण का खतरा न हो। 

राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत डॉ.सचिन नायक इन दिनों अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. नायक का कहना है कि परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने कार में रुकना उचित समझा।

चिकित्सक के इस समर्पण और त्याग की चर्चा हर तरफ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डॉ. नायक के कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए ट्वीट किया है, "आप जैसे कोविड 19 के खिलाफ युद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश अभिनन्दन करता है। इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढ़ें, तो यह महायुद्ध और जल्द जीत सकेंगे। सचिन जी, आपके जज्बे को सलाम!"

shukdev

Advertising