दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का सख्त बयान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा पर विधानसभा में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। अगर वे कब्र में भी छिपे होंगे तो उन्हें वहां से निकालकर सजा दी जाएगी।
फडणवीस ने कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के दौरान भी यहां दंगे नहीं हुए थे। लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।