देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन बिछाएगी IOC

Wednesday, Oct 12, 2016 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईआेसी) की योजना देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइप लाइन बिछाने की योजना है जो गुजरात के तट से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तक होगी। कंपनी इसके जरिए देश की बढती रसोई गैस मांग को पूरा करना चाहती है।  

आईआेसी ने एक आवेदन में कहा है कि उसकी योजना कांडला, गुजरात में एलपीजी आयात करने की योजना है। इसे वह 1987 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिए वाया अहमदनगर (गुजरात), भोपाल (मध्य प्रदेश) व कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी तथा लखनउ (उत्तर प्रदेश) तक लेकर जाएगी। कंपनी ने इस बारे में गैस नियामक पीएनजीआरबी के यहां आवेदन किया है और मंजूरी मांगी है। इसमें कहा गया है कि इस पाइपलाइन के जरिए सालाना 37.5 लाख टन एलपीजी की ढुलाई होगी।  

इस पाइपलाइन में गैस कांडला बंदरगाह व आईआेसी की कोयली रिफानरी से डाली जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह देश की सबसे बड़ी एलपीजी पाइपलाइन होगी। गेल इस समय 1415 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का परिचालन कर रही है जो जामनगर, गुजरात से यहां लोनी तक आती है। 

Advertising