केरल पुलिस में शामिल हुआ देश का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट कॉप, करेगा ये काम

Wednesday, Feb 20, 2019 - 03:21 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने त्रिवेंद्रम मुख्यालय में देश के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट कॉप- केपी बॉट का उद्घाटन किया। यह केपी बॉट पुलिस हेडक्वॉर्टर के फ्रंट ऑफिस के बाहर ड्यूटी देगा, इसे सब-इंस्पेक्टर की रैंक पर रखा गया है। कॉप-केपी बॉट भारत का पहला ह्मयूमनॉइड और दुनिया का चौथा रोबॉट है। यह डेटा कलेक्ट करने के साथ ही परफॉर्मेंस को बेहतर करने पर काम करेगा।

हालांकि यह किसी भी पुलिसकर्मी की जगह नहीं लेगा और हेडक्वॉर्टर में आने वाले लोगों का स्वागत करेगा। इतना ही नहीं यह लोगों को हेडक्वॉर्टर में उन्हें अलग-अलग जगहों का रास्ता बताएगा। केरल पुलिस इसे फर्स्ट कॉन्टैक्ट पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल करेगी। ह्यूमनॉइड रोबोट कॉप-केपी बॉट के उद्धाटन पर मुख्यमंत्री पिनरई ने कहा कि केरल पुलिस इसे लाकर अन्य भारतीय राज्यों के लिए इतिहास बनाएगी।

Seema Sharma

Advertising