कल से शुरू होगा देश का प्रथम हरित रेलगाड़ी गलियारा

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2016 - 08:58 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे स्वच्छ भारत अभियान में महत्ती भूमिका निभाने के उद्देश्य से कल देश के प्रथम हरित रेलगाड़ी गलियारा का शुभारंभ करेगी जिस पर चलने वाली सभी यात्री गाडियों में मानव अपशिष्ट निर्वहन मुक्त जैव शौचालय होंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु स्वच्छ भारत की दिशा में इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रभु रेलगाडिय़ों से मानव अपशिष्ट निर्वहन मुक्त रामेश्वरम मानामदुरै प्रथम हरित रेलगाड़ी गलियारा का चेन्नई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन करेंगे। चेन्नई रामेश्वरम खंड पर 114 किलोमीटर लंबे रामेश्वरम मानामदुरै खंड की पहचान मानव अपशिष्ट निर्वहन मुक्त हरित रेलगाड़ी गलियारा बनाने के लिए की गई। इसी के अनुरूप 286 डिबों से निर्मित इस खंड में चलने वाली 10 यात्री गाडियों में जैव शौचालयों की व्यवस्था की गयी है।
 
रामेश्वरम- मानामुदुरै के बाद ओखा कनालास जंक्शन (141 किलीमोटर), पोरबंदर-वंशजलिया (34 किलोमीटर) एवं जमू-कटरा (78 किलोमीटर) खंडों को भी रेलगाडिय़ों से मानव अपशिष्ट निर्वहन मुक्त बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए लगभग 1110 डिबों से निर्मित करीब 35 रेलगाडियों में जैव शौचालयों का प्रावधान किया जाएगा एवं इस पर कार्य वर्तमान में जारी है। रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने के लिए अपने सभी डिबों में मानव अपशिष्ट निर्वहन मुक्त जैव शौचालय उपलध कराने का कार्य प्रारंभ किया है और इस कार्य को सितंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी रेल डिबों में जैव शौचालयों के प्रावधान से रेलगाडिय़ों से जमीन पर मानव अपशिष्ट निर्वहन पूरी तरह रुक जाएगा, जिससे सफाई एवं स्वच्छता को बेहतर करने में मदद मिलेगी। रेल मंत्रालय इस वर्ष 30 जून तक डिबों में 40750 जैव शौचालय लगा चुका है। चालू वित्त वर्ष के दौरान भारतीय रेल की अतिरिक्त 30,000 जैव शौचालय लगाने की योजना है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News